केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण - Shivpuri


स्वास्थ्य सुविधाएँ हर नागरिक का अधिकार: सिंधिया

सिंधिया ने दिए समय पर कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश



शिवपुरी - केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गतदिवस शिवपुरी जिले के पिछोर स्थित बाचरौन चौराहे पर निर्माणाधीन 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की गहन समीक्षा की मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए कि अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्व-निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही पूरा किया जाए उन्होंने कहा कि परियोजना में किसी भी प्रकार की देरी को स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह सीधे तौर पर आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है।

19 करोड़ की लागत से बन रहा अस्पताल

विदित रहे कि यह अस्पताल परियोजना लगभग ₹19 करोड़ की लागत से विकसित की जा रही है सिंधिया ने जोर देकर कहा कि यह आधुनिक स्वास्थ्य संस्थान सरकार की उस प्रतिबद्धता को सशक्त करता है, जिसके तहत क्षेत्र के अंतिम नागरिक तक भी किफायती और उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित की जानी हैं उन्होंने कहा कि पिछोर का यह सिविल अस्पताल इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का एक मजबूत केंद्र बनेगा।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म