जिले में 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह’
शिवपुरी - अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिवपुरी जिले में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित विविध जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इस सप्ताहभर चलने वाले अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा, सुरक्षा तथा आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देना है।
कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विकासखण्डों, बाल विकास परियोजनाओं, सेक्टरों, ग्राम पंचायतों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में विभागीय समन्वय से गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। 14 अक्टूबर को जिले के समस्त शासकीय उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से बालिकाओं के लिए करियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित होंगे, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं के प्रेरक अनुभव साझा किए जाएंगे।
15 अक्टूबर को शिक्षा, जनजातीय, उच्च शिक्षा एवं पुलिस विभागों के सहयोग से महिलाओं और बच्चों से संबंधित कानूनों जैसे पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, वन स्टॉप सेंटर की सेवाएं, ऑनलाइन सेफ्टी एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सत्र होंगे इस अवसर पर “अपनी SHE टीम को जानें” कार्यक्रम के तहत पुलिस-समुदाय संवाद भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला हेल्पलाइन और वन स्टॉप सेवाओं की जानकारी दी जाएगी 16 अक्टूबर को जिले के सभी बालक छात्रावासों में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और सोशल मीडिया जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इसी दिन कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा बालिका सशक्तिकरण से जुड़े प्रेरक संदेश सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से साझा किए जाने की जानकारी दी जाएगी अभियान के समापन दिवस 17 अक्टूबर को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा साथ ही बालिका अधिकार एवं शिक्षा को सुनिश्चित करने हेतु शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।