विद्युत बिलों में बकाया राशियों के समाधान हेतु शिविर शनिवार 07 नवंबर को होंगे आयोजित - Shivpuri

जिले में समाधान योजना के अंतर्गत शिविरों के द्वारा किया जाएगा उपभोक्‍ता के बकाया बिलों का निराकरण

शिवपुरी - मध्यप्रदेश शासन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से समाधान योजना के अंतर्गत विद्युत बिलों में तीन माह से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 7 नवम्बर को किया जा रहा है इन शिविरों में विलंबित भुगतान अधिभार (संचयी) पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी तथा बिलिंग संबंधी अन्य समस्याओं का भी स्थल पर निराकरण किया जाएगा।

शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, संभाग-प्रथम शिवपुरी के समस्त वितरण केन्द्रों पर एकदिवसीय कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपभोक्ताओं को उनके लम्बित बिलों का निराकरण कराने एवं योजना का लाभ प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर मिलेगा।

शिवपुरी शहर के पूर्व जोन के उपभोक्ता चाबीघर कार्यालय प्रांगण में तथा पश्चिम जोन के उपभोक्ता आई.टी.आई. रोड स्थित कार्यालय प्रांगण में पहुँच सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शिवपुरी ग्रामीण जोन का कैंप ग्राम हातौद के पंचायत भवन में, सतनबाड़ा वितरण केन्द्र का शिविर ग्राम सतनबाड़ा पंचायत भवन में तथा बडौदी वितरण केन्द्र का कैंप ग्राम ठर्रा पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार पोहरी-प्रथम एवं पोहरी-द्वितीय वितरण केन्द्रों हेतु पोहरी कार्यालय प्रांगण में, बैराड़-प्रथम वितरण केन्द्र हेतु ग्राम जौराई के पंचायत भवन में तथा बैराड़-द्वितीय वितरण केन्द्र हेतु ग्राम गोवर्धन पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म