आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध में 04 आरोपीगणो को बदरवास पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा - Badarwas




दिनेश झा बदरवास - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना बदरवास द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध क्रमांक 308/25 मे 04 आरोपीगणो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार दिनांक 15.11.25 को मर्ग क्र. 51/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस की जांच एसडीओपी कोलारस द्वारा की गयी जांच पर से आरोपीगण कांजी भील पुत्र शीकंन भील उम्र 50 साल, दुर्गेश भील पुत्र कांजी भील उम्र 25 साल एवं दो महिला आरोपीगण निवासीगण गदेरा रामपुरी थाना बदरवास के खिलाफ अपराध क्रमांक 308/25 धारा 108, 85 बी.एन.एस का कायम किया गया था।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगणो की धरपकड करने हेतु निर्देश दिये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा दिनांक 16.11.25 को थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित कर आरोपीगण कांजी भील पुत्र शीकंन भील उम्र 50 साल, दुर्गेश भील पुत्र कांजी भील उम्र 25 साल एवं दो महिला आरोपीगण निवासीगण गदेरा रामपुरी थाना बदरवास को गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपीगण का जेल वारंट प्राप्त होने से आरोपीगणो को जेल दाखिल किया गया।

उपरोक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा, थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येंद सिंह जादौन, सउनि गोपाल बाबू, सउनि किरण सोनी, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, आर अनिल सिकरवार, आर सदन सिंह, आर चालक दीनू रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म