शिवपुरी - शिवपुरी जिले में एचयूआरएल कंपनी का यूरिया उर्वरक रैक प्वाइंट शिवपुरी पर प्राप्त हुआ। इस खेप में जिले को कुल 820 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ है। प्राप्त उर्वरक का वितरण सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाकर किया जाएगा। जिससे किसानों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
प्राप्त यूरिया में से 06 डबल लॉक गोदाम को 430 मै.टन, 02 मार्केटिंग सोसायटियों को 150 मै. टन एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 240 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया है। मार्कफेड शिवपुरी को 50 मै.टन, मार्कफेड करैरा को 75 मै.टन, मार्कफेड पिछोर को 155 मै.टन, मार्कफेड पोहरी को 75 मै.टन, मार्कफेड बदरवास को 25 मै.टन, मार्कफेड कोलारस को 50 मै.टन यूरिया आवंटित हुआ। विपणन सहकारी संस्था बैराड को 75 मै.टन एवं विपणन सहकारी संस्था मार्केटिग खनियाधाना को 75 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया।
निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी किसानों तक यूरिया पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इसमें गेडा ट्रेडिंग कंपनी करैरा को 25 मै.टन, आलोक खाद भण्डार खोड को 43 मै.टन, महावीर ट्रेडर्स भाँती को 25 मै.टन, बबलू ढेडिंग कंपनी भाँती को 43 मै.टन, हार्दिक खाद भंण्डार खोड को 18 मै.टन, बरीहा ट्रेडर्स भौंती काे 15 मै.टन, छाजेढ बंधु शिवपुरी को 6 मै.टन, विनोद ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी 20 मै.टन एवं सिद्ध ट्रेडर्स अछरौनी खनियाधाना 20 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया है।