तेंदुआ थाना क्षेत्र में करंट लगने से महिला की दुखद मौत - Kolaras

कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के थाना तेंदुआ पुलिस क्षेत्र के ग्राम माड़ोद में मंगलवार सुबह एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई सूचना के बाद पुलिस ने उक्त मामले में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक महिला को करंट लग गया सूचना के बाद परिवारजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतका अंगूरी रावत घर के बाहर सेम के बेल से सब्जी तोड़ रही थी तभी ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा तार में करंट होने से अंगूरी उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।

परिजनों ने तुरंत तार हटाया और महिला को
आनन-फानन में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे वहां डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार किया
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और
पंचनामा तैयार किया परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्यवाही पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म