कोलारस में शनिवार को चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर का विमानउत्सव धूम धाम से मनाया - Kolaras


मुनिश्री मंगलनंद जी महाराज एवं मुनि श्री मंगल सागर महाराज भी चल समारोह में पहुॅचे                   
कोलारस - चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर का विमान महोउत्सव धूमधाम से मनाया गया सुन्दर पालकी में महावीर भगवान ब्राजमान थे प्रातः 9 बजे से वड़ा जैन मंदिर प्रागण से चल समारोह वैन्ड वाजों ' महिलाओं का बैन्ड' भजन संगीत के कलाकार साज सज्जा के साथ भजनों की धुन में भक्तजनों के साथ थिरकते हुए चल रहे थे। 

संगीतमयः भजनों की धुन में युवा बुजुर्ग महिलाए बुजुर्ग हजारों की संख्या में नमों नमों की धुन के साथ चल रहे थे महिलाओं का वैड भी विषेश ड्रेस में चल रहा था आगे महिलाए  दण्डी नृत्य कर रही थी। 

विमानउत्सव में शिवपुरी जिले के ही नही बल्कि ग्वालियर संभाग, गुना, इदौर, भोपाल कोटा केलवा ढा तक के जैन समाज एवं अन्य समुदाय के लोगों ने भी पूजा अर्चना आरती की विमान महोत्सव में 108 मुनिश्री मंगलनंद महाराज एवं 108 मुनिश्री मंगलसागर महाराज भी चल समारोह में शामिल हुए जगह जगह रगौली बनाई गई विमान पाण्डे मोहल्ला' सरफि मोहल्ला सदर बाजार एप्रोज रोड से होता हुआ एवी रोड़ उत्सव वाटिका पहॅचा वहाँ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अनेक स्थानों पर बहार से आए अतिथियों के लिए स्वागत द्वारों के साथ साथ स्वागत सत्कार की व्यावस्थाए की गई चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों द्वारा गत वर्ष सें भक्तजनों में उत्साह देखा गया सराहनीय व्यावस्था की गई सुरीक्षाकी दृष्टि से समाज के युवा एवं पुलिस प्रशासन की व्यावस्था भी सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म