कोलारस - कोलारस में बुधवार19 नवम्बर को विधुत कार्य मैंटिनेंस के चलते कोलारस नगर एवं उससे जुड़े हुये क्षेत्रों में बुधवार को 08 घण्टे यानि की सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक कोलारस क्षेत्र की विधुत सप्लाई बंद रहेगी कोलारस विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि विधुत रखरखाव के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पम्पों को दी जा रही विधुत सप्लाई के कारण ऑवर लॉड चल रहा है साथ ही घरों में हीटर चलने के कारण विधुत की सप्लाई की पूर्ति सम्भव नहीं हो पा रही है जिसके चलते बुधवार को कम्पनी ने कोलारस परगना मुख्यालय एवं उससे जुड़े हुये क्षेत्रों में विधुत की कटौती करने का निर्णय लिया है कम्पनी कटौती की समय एवं दिन में भी विषेष कारणों के चलते बदलाव भी कर सकती है।
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. कोलारस फीडर से संबंधित क्षेत्र में 19 नवम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा उक्त 33 के.व्ही. कोलारस फीडर के बंद रहने से 19 नवम्बर को सुबह 9 बजे से अपराह्न 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े टाउन सेकेण्ड के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।