शिवपुरी - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता 26 नवम्बर बुधवार को विधि महाविद्यालय शिवपुरी में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम श्रीमती चतुर्वेदी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण के साथ सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तत्पश्चात संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्रओं को भारतीय संविधान, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की।
सचिव श्रीमती चतुर्वेदी ने बताया गया कि किसी का अधिकार किसी का कर्तव्य होता है यदि इसमें से एक भी डिस्टर्व होता है तो इसका असर दोनों पर पड़ता है अनुच्छेद 19 हमें वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है लेकिन धारा 66ए आजादी को बाधित करता है इसलिए मान. सर्वोच्च न्यायालय ने धारा 66 ए आईटी एक्ट को असंवैधानिक घोषित किया जाकर संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला एवं स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर भारतीय संविधान के गठन तक की वीडियो डाक्यूमेंट्री स्क्रीन पर चलाकर दिखायी गयी इसके साथ ही सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा एक नाटक के माध्यम से मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य प्रोफेसर सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
Shivpuri