अब नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगी
शिवपुरी - शिवपुरी जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपुरी जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय, केन्द्रीय तथा अन्य मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अब कक्षाओं का समय परिवर्तित किया गया है। जिसके तहत नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की सभी कक्षाएं प्रातः 9 बजे के बाद तथा कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं प्रातः 8.30 बजे के बाद संचालित की जाएंगी।
Tags
shivpuri
