बीएलओ ने घर-घर पहुँच कर बांटे गणना फॉर्म, मैपिंग का कार्य भी जारी - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले में भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है जिसके तहत गुरूवार 7 नवम्बर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने अपने – अपने मतदान केन्द्र से जुड़ी बस्तियों में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक (फॉर्म) वितरित किए। 

इस दौरान बीएलओ द्वारा साथ ही गणना फॉर्म भरने में आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है बीएलओ द्वारा वर्ष 2003 में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य भी इस दौरान किया जा रहा है। 

जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि बीएलओ द्वारा दिए जा रहे गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरें यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो अपने बीएलओ से सहयोग लें। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण, फॉर्म भरवाने एवं सत्यापन कार्य किया जा रहा है बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म का वितरण एवं भरे हुए फॉर्म का संग्रहण कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म