एसडीएम कार्यालय के पीछे 7.5 बीघा भूमि पार्क के लिये आवंटित, शनिवार को हुआ सीमांकन, जल्द होगा निर्माण प्रारम्भ - Kolaras


कोलारस - कोलारस नगर में एसडीएम कार्यालय के पीछे शासकीय भूमि करीब 7.5 बीघा पार्क निर्माण के लिये नगर परिषद को शासन द्वारा आवंटित की जा चुकी है उक्त भूमि पर पार्क निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उक्त भूमि खाली होेने के साथ ही बाउंड्री वाल के साथ पार्क डेवलप किया जायेगा जिसके लिये भोपाल से जारी पत्र के क्रम में शनिवार को राजस्व, नगर परिषद, पुलिस की मौजूदगी में सीमांकन का कार्य किया गया सीमांकन होने के साथ ही जल्द उक्त भूमि का खाली कराने के साथ पार्क निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

कोलारस नगर के मानीपुरा इलाके में एसडीएम कार्यालय के पीछे शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 16,17 एवं 11/2 कुल रकवा 1.4950हे. यानि करीब 7.5 बीघा भूमि कोलारस नगर के लोगो को पार्क निर्माण हेतु आवंटित की जा चुकी है जिसमें सर्वे नं. 16 एवं 17 सर्वे नम्बरों की भूमि खाली है जबकि सर्वे नं. 11/2 की भूमि पर कब्जा बताया गया है जिसके संबंध में शनिवार को संयुक्त दल के द्वारा सीमांकन का कार्य किया गया जिस पर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिस पर जल्द से जल्द संबंधित ठेकेदार द्वारा बाउंड्री वाल  के साथ पार्क का कार्य प्रारम्भ किया जाना है कोलारस नगर में एसडीएम कार्यालय के पीछे पार्क निर्माण तथा एसडीएम कार्यालय के सामने खेल मैदान हेतु भूमि आवंटित का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि वीएसएनएल कार्यालय के पास नवीन जनपद भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया सीमांकन के उपरांत जारी है।  




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म