गीता जयंती महोत्सव का आयोजन शासकीय सांदीपनी विद्यालय बदरवास में किया गया - Badarwas



दिनेश झा बदरवास - मध्य प्रदेश शासन और विश्व गीता प्रतिष्ठान का संयुक्त आयोजन गीता जयंती महोत्सव 2025 मध्य प्रदेश के 55 जिलों और 405 तहसीलों एवं विकासखंडों के साथ मुख्य स्थान में व्यापक स्तर पर मनाया गया। 



बदरवास विकासखंड विश्व गीता प्रतिष्ठान के स्वाध्याय प्रमुख एवं संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार गीता जयंती महोत्सव बदरवास में शासकीय सांदीपनी विद्यालय बदरवास में दिनांक 1 दिसंबर 2025, सोमवार, मोक्षदा एकादशी को संपन्न हुआ। 

जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बहुत से छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं श्रीमद् भागवत गीता के 15वें अध्याय का वाचन किया मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में पंडित आचार्य कृष्ण गोपाल महाराज बदरवास एवं ईश्वरी धाम के परम पूज्य संत उपस्थित हुए परशुराम कल्याण बोर्ड बदरवास के प्रभारी रंजीत दुबे जीश्री राधा वल्लभ मंदिर बदरवास के पुजारी पंडित मुकेश चतुर्वेदी की गरिमामई उपस्थिति रही। 

हमारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदयश्री रामनिवास सर एवं शासकीय कन्या विद्यालय के प्राचार्य महोदय चंद्रवीर सिंह सेंगर एवं सभी विद्यालयों से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाओ की गरिमामई  उपस्थिति में गीता के 15 वें अध्याय का सस्वर  वाचन किया गया सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत गीता का पूजन एवं सरस्वती माता का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । 

सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र गुप्ता सर द्वारा आचार्य जीका शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इसमें विशेष सहयोग महेंद्र गुप्ता सर, नामदेव सर ,राजेश नामदेवसर , देवेंद्र भारती सर घनश्याम शर्मा बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास ,करण सिंह जी कुशवाहब्रज रसिक, ओम प्रकाश चौधरी जीएवं समस्त स्टाफ का रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री जी की पहल पर भोपाल में 11000 उज्जैन में 11000 संभाग स्तर पर 5100 जिला स्तर पर 11 00 एवं तहसील विकासखंड स्तर पर 500 प्रतिभागियों को शामिल किया जाना था जिसमें छात्रछात्राओं को विशेष रूप से शामिल करना था ।

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2025 का कार्यक्रम अविस्मरणीय  रहा कार्यक्रम का संचालनऔर गीता के 15वें अध्याय के श्लोकों का सस्वर वाचन, गायन,अनु गायनसांदीपनी विद्यालय बदरवास के शिक्षक एवं विश्वगीताप्रतिष्ठानम केब्लॉक संयोजक मुकेश शर्माने किया।आभार व्यक्त महेंद्र गुप्ता सर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म