बलिदान दिवस पर अमर शहीदों को किया नमन
दिनेश झा बदरवास - नगर के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में महान क्रांतिकारी एवं अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तीनों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया देशभक्ति प्रेरणा गीत शिक्षिका शशि गुप्ता ने प्रस्तुत किया शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने अपने संबोधन में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम इतिहास, शहीदों के त्याग, साहस और राष्ट्रप्रेम से परिचित कराते हुए कहा कि भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने हेतु अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा स्वीकार कर अपने प्राणों की आहुति दे दी इन क्रांतिकारियों का जीवन केवल इतिहास का अध्याय नहीं, बल्कि आज ये राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत है रामप्रसाद बिस्मिल की ओजस्वी कविताएं, अशफाक उल्ला खां की निस्वार्थ देशभक्ति और ठाकुर रोशन सिंह का अदम्य साहस हमें आपसी सौहार्द, भाईचारे और राष्ट्रहित के लिए समर्पण का संदेश देता है।
डॉ ममता यादव ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं, कर्तव्यनिष्ठ बनें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा और आभार प्रदर्शन उदय सिंह रावत ने किया इस अवसर पर चंद्रभान श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, कपिल परिहार, बसंती मिंज, विनीता कुशवाह, शैलेंद्र भदौरिया, कनक कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, दलवीर सिंह, हितेंद्र कुशवाह, नीलेश रघुवंशी, दीपिका चतुर्वेदी, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
