राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है युवक की दो महिला मित्रों ने इस प्रकरण में युवक का साथ दिया था मामले की शिकायत बैतूल जिले के थाने में की गई थी बैतूल से डायरी आने के बाद कोलार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवती मूलत: बैतूल जिले की रहने वाली है तथा इंजीनियिरिंग की पढ़ाई कर रही है। गत 22 नवंबर को ओला राइडर तरुण लोखंडे और उसकी सहेली दिव्या गीत बहाने से उसे राधापुरम के एक सूने घर में ले गए और उसके साथ मारपीट की। दिव्या गीत की सहेली रानी मरकाम भी उनके साथ भी। तीनों ने युवती के साथ मारपीट कर धमकी दी और उसी दौरान डरा-धमकाकर तरुण लोखंडे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसके वीडियो व फोटो भी बना लिए और वायरल करने की धमकी देने लगे। घटना से घबराई छात्रा ने किसी को कुछ भी नहीं बताया तथा वापस अपने घर बैतूल चली गई। यहां पर उसने शून्य पर प्रकरण दर्ज करा दिया। कोलार पुलिस ने तरुण लोखंडे, दिव्या गीत व रानी मरकाम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।