कोलारस - कोलारस बार एसोसियेशन अध्यक्ष पद के लिए आयोजित चुनावी प्रक्रिया गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं सुसंगठित ढंग से संपन्न हुई चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु कुल तीन अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें अधिवक्ता अमित गुप्ता, अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा एवं अधिवक्ता जसवीर सिंह शामिल रहे।
कुल 110 मतदाताओं में से 102 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतगणना पूर्ण होने के बाद प्राप्त परिणामों के अनुसार अधिवक्ता अमित गुप्ता ने सबसे अधिक 42 वोट प्राप्त कर विजय दर्ज की। वहीं अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा को 37 वोट तथा अधिवक्ता जसवीर सिंह को 17 वोट प्राप्त हुए।
सबसे अधिक मत प्राप्त करने के आधार पर अधिवक्ता अमित गुप्ता को बार एसोसियेशन का नया अध्यक्ष घोषित किया गया परिणाम घोषित होते ही उनके समर्थकों एवं साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाइयाँ दीं तथा माला पहनाकर स्वागत किया।
अधिवक्ता समुदाय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष से बार के विकास एवं अधिवक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए प्रभावी कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की है चुनावी प्रक्रिया के दौरान मतदान से लेकर परिणाम घोषणा तक व्यवस्था शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही।
Tags
Kolaras