कोलारस - जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के साथ बैठक हुई जिसमें प्रियव्रत त्रिवेदी ने फाउंडेशन के शिक्षा, स्वास्थ्य और छात्र कल्याण पर केंद्रित प्रोजेक्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की।
उन्होंने अवगत कराया कि यह पहल विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य व्यवहार सुधारने और विद्यालयों में अनुकूल शैक्षिक वातावरण विकसित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है समिति ने आईआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा विकसित आधुनिक शिक्षा के अंतर्गत आचार्य एआई के मॉडल को भी प्रस्तुत किया।
फाउंडेशन द्वारा जिले के सभी सरकारी प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट आरंभ करने हेतु अनुमति पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को औपचारिक रूप से सौंपा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने प्रस्ताव की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु एक सकारात्मक एवं आवश्यक पहल बताया।
