कोलारस में स्मैक नशे के आदि युवा करते नगर परिषद बोर केवल की चोरी, पुलिस ने तीन को पकड़ा - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में शराब की तरह स्मैक का नशा भी काफी हद तक युवकों को आदि बना चुका है एक बार शराब का आदि व्यक्ति बिना नशे के रह सकता है किन्तु स्मैक एवं अन्य मादक पादर्थो का आदि हो चुका युवक बिना नषे के नहीं रह सकता वह नशे के लिये किसी भी हद तक जा सकता है चाहे चोरी या लूट हो, स्वयं अथवा दूसरे पर बार करना हो स्मैक का आदि हो चुका व्यक्ति बिना नषे के 24 घण्टे नहीं काट पाता उसी का परिणाम है कि स्मैक के आदि हो चुके युवक स्मैक नशे के लिये चोरी करने पर उतरा है जिससे आम लोगो से लेकर पुलिस तक काफी हद तक परेषान हो चुकी है।

कोलारस नगर में नगर परिषद की केवल चोरी से नगर परिषद की जल व्यवस्था फैल हो रही थी जिसकी शिकायत नगर परिषद ने कोलारस पुलिस थाने में की नगर परिषद की केवल एवं पाईप चोरी में नगर परिषद को स्मैकियों के हाथ होने की जानकारी मिली नगर परिषद ने इसकी सूचना कोलारस पुलिस को दी कोलारस पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा जिनमें अनीश, मन्नू उर्फ चप्टा, वृजमोहन को कोलारस पुलिस ने पकड़ा जिनसे माल बरामद न होने के कारण कोलारस राजस्व न्यायालय में पेश किया जहां से अनीश को जेल तथा उसके दो अन्य साथियों को बेल दे दी गई इस संबंध में पुलिस का कहना है कि नगर परिषद की केवल चोरी की शिकायत के आधार पर केवल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है जिसमें जोभी चोरी करने वाला आरोपी अथवा चोरी की केवल खरीदने वाले कबाड़ी का नाम सामने आयेगा उस पर जल्द चोरी की धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म