शिवपुरी - मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित समूह - 4 "संयुक्त भर्ती परीक्षा" में मयंक भार्गव ने मध्यप्रदेश में 89.2 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मयंक की इस उपलब्धि पर उनके पिता एडवोकेट नंदकुमार भार्गव , चाचा प्रयाग नारायण भार्गव (लुकवासा वाले), समस्त मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
मयंक भार्गव पुत्र नंदकुमार भार्गव मूलतः लुकवासा के रहने वाले है। उनके बड़े बेटे मोहित भार्गव भी शासकीय जिला शिक्षा कार्यालय शिवपुरी में जिला व्यावसायिक समन्वयक (DVC) पद पर कार्यरत है।
होनहार मयंक भार्गव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत माता-पिता एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद का परिणाम बताया है उन्होंने कहा कि हमें अपनी उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए।
उनकी इस सफलता से घर - परिवार एवं शिवपुरी शहर में खुशी का वातावरण है साथ ही उनकी ये सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
Tags
Shivpuri