जूडो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते पदक - Shivpuri


शिवपुरी - म.प्र. जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदौर जिला जूडो एसोसिएशन द्वारा 26 से 28 दिसम्बर 2025 तक नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर और सीनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के 08 खिलाड़ियों ने भागीदारी करते हुए 06 पदक प्राप्त किये जिसमें 02 स्वर्ण एवं 04 रजत पदक अर्जित किये। 

पदक प्राप्त खिलाड़ी स्वर्ण पदक लोकेंद्र गुर्जर 55 किग्रा. रामलखन गुर्जन्न 81 किग्रा. वही रजत पदक जुनैद वेग मिर्जा, 90 किग्रा. उदित नारायण यादव 73 किग्रा. संजना सेन 48 किग्रा. शिवानी चिराड 57 किग्रा. में पदक अर्जित किया।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे, ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में कई खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूडो खेल में प्रतिनिधित्व करते हुए कई पदक अर्जित कर जिले का ही नहीं प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जिले के विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों से अपील की है कि वे श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में उपलब्ध जूडो प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ी भी भविष्य खेलों के माध्यम से बना सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म