प्रभारी मंत्री ने कोलारस सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा - Shivpuri



शिवपुरी - ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को देर रात के समय कोलारस सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत कोलारस सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र से की, इसके बाद प्रसवोत्तर वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम कोलारस स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कोलारस का निरीक्षण किया उन्होंने वहां पहुंचकर जनरल वार्ड के मरीजों से स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत भी की इसके बाद वे प्रसवोत्तर वार्ड में पहुंचे और प्रसूताओं और उनके परिजनों से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि मैं जिले का प्रभारी मंत्री तो हूं ही लेकिन आज में आपके समक्ष मध्य प्रदेश सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का दूत बनकर आया हूं और आपसे जानना चाहता हूं कि स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र की व्यवस्था ठीक है, आपको आवश्यक सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है, आपको कोई दिक्कत हो तो मुझे बताइए जिस पर मरीजों एवं उनके मरीज एवं उनके परिजनों व्यवस्थाओं का ठीक होना बताया प्रसूताओं ने कहा कि हमें प्रतिदिन चिकित्सालय से दो लड्डू प्राप्‍त होते है इसके उपरांत उन्होंने वहां के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रांगण में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया और भर्ती बच्‍चों की जानकारी ली।

इस मौके पर उनके साथ कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार कोलारस, बीएमओ कोलारस संजय राठौर, उपमहाप्रबंधक विश्व भूषण उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, चिकित्‍सक, स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे। 

विद्युत व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली, एई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए 

प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने देर रात के समय सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कोलारस से बाहर निकलकर पैदल चलते हुए नगर की सड़कों और विद्युत व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रास्ते में मिलने वाले ट्रांसफार्मर को देखा और उसके आसपास सुरक्षा के इंतजाम न होने एवं अव्‍यवस्‍थाएं पाए जाने पर संबंधित एई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर के पास स्थित निवासियों से विद्युत की जानकारी ली। जिस पर सभी ने प्रभारी मंत्री को बिजली की पर्याप्त सप्लाई प्राप्त होने की बात कही। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म