जिले में उर्वरक वितरण हेतु ई-विकास प्रणाली - Shivpuri



शिवपुरी - सभी किसान भाईयों को उर्वरक सुगमता पूर्वक प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में खाद वितरण हेतु चालू की गई E-TOKEN प्रणाली को सुगम बनाने हेतु म.प्र.शासन द्वारा निर्मित ई-विकास प्रणाली से जोडा गया है अब जिले के कृषक ई-विकास प्रणाली द्वारा पंजीयन कर खाद प्राप्त कर सकेंगे पोर्टल पर डबललॉक केंद्र, एम.पी.एग्रो, समितियों (पैक्स), निजी विक्रेताओं को जोडा गया है किसान अपनी सुविधा अनुसार उर्वरक विक्रेता का चयन कर ई-टोकन बुक कर सकते है निर्धारित समय के भीतर वितरण केंद्र से खाद प्राप्त कर सकते हैं इस प्रणाली के माध्यम से किसानों को आसानी से खाद प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है।

पंजीयन कैसे करें

किसान सबसे पहले etoken.mpkrishi.org पोर्टल पर अपने आधार और मोबाइल नंबर से लॉगिन करता है पंजीकरण किसानों का अपना आधार नम्बर एग्री स्टेक पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा फार्मर आईडी पर रकबा एवं फसल की जानकारी अपडेट होना आवश्यक है इसके बाद कृषक की जमीन, फसल और गाँव से जुड़ी मूल जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित होगी जिसे कृषक ओटीपी द्वारा वेरिफाई कर आगे बढेगा एवं आवश्यकतानुसार खाद हेतु टोकन जनरेट कर सकता है किसान अपनी सुविधानुसार पंजीयन हेतु एम.पी. ऑन लाईन एवं सी.एस.सी सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

एग्रीस्टेक पर जानकारी दर्ज न होने की स्थिति में एवं अन्य कृषक "टेनेंट/पट्टा/अन्य किसान पंजीयन" विकल्प का चयन कर अपनी जानकारी पोर्टल पर स्वयं दर्ज कर सकते जिसे एस.डी.एम./पटवारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा उसके पश्चात कृषक टोकन जनरेट कर खाद क्रय कर सकता है।

ई-टोकन हेतु कृषक को अपने सभी खसरों की जानकारी एग्रीस्टैक पोर्टल पर दर्ज कराना अनिवार्य है सभी खसरे दर्ज न होने की स्थिति में सिर्फ दर्ज रकवे के आधार पर खाद की गणना की जायेगी एवं पात्रता अनुसार ही खाद के टोकन जनरेट किये जायेंगे खाद का उठाव जारी टोकन के साथ किसान को 03 दिनों (72 घण्टें) के भीतर चयनित वितरण केंद्र से खाद लेनी होगी यदि किसान समय सीमा के अंदर खाद नहीं लेता है तो टोकन स्वतः निरस्त हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म