कोलारस - कोलारस के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कैलधार में स्थित प्राचीन स्थान कपिल मुनि आश्रम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा तथा 07 जनवरी बुधवार से प्रारम्भ होने जा रही है भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जिसका समय दोपहर 12 बजे से शाम 04 बजे तक रखा गया है कथा 06 जनवरी मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ 07 जनवरी बुधवार से प्रारम्भ होकर 14 जनवरी को विशाल भण्डारे के साथ समापन होगी।
कथा व्यास स्वामी 1008 श्री केषवा आचार्य जी महाराज वृंदावनधाम के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का बाचन किया जायेगा कथा का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से की जा रही है आप सभी कपिल मुनि आश्रम पर आकर भगवान कपिल मुनि के दर्शन कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर धर्म लाभ लेवे।
भण्डारे के क्रम इस प्रकार से होगे -
06 जनवरी को टुड्यावद, 07 जनवरी को झाड़ैल, 08 जनवरी को उदली, 09 जनवरी को राछी, 10 जनवरी को बडै़रा, 11 जनवरी को ब्रह्राथाना, 12 जनवरी को कुल्हाड़ी, 13 जनवरी को अटूनी, 14 जनवरी को समस्त दानदाताओं की ओर से पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारें का आयोजन किया जायेगा।
