शिवपुरी - जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज को एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में 10 वीर जवान शहीद हो गए, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
गाड़ी में 17 जवान सवार
अधिकारियों के अनुसार, यह सैन्य वाहन कुल 17 जवानों को लेकर एक ऊंचाई वाले पोस्ट की ओर जा रहा था। पहाड़ी और संकरी सड़क पर अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया।
10 जवान शहीद 3 गम्भीर घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खाई से 10 जवानों के शव बरामद किए गए, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर और विशेष उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में - हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, किशन यादव, राजेश मित्तल, जयकुमार झा, मनोज शिवहरे, दिनेश झा, रोहित बैरागी, शाकिर खान, द्रुव यादव, अंकेश कुशवाह, सूरज यादव, दिनेश गुप्ता, राजेश भार्गव, आदित्य चौवे, राजकुमार भार्गव, भरत भार्गव, सतीश कुशवाह, केशव कुशवाह, श्रीवास्तव, केशव शर्मा, सतीश भार्गव, सुनील लोधी सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की।
