कोलारस की बेटी 11वीं की छात्रा ने रचा इतिहास - Kolaras


कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस नगर की होनहार छात्रा अनवेशा पाराशर ने अपनी मेहनत और कला से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


सीएम राइज स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा अनवेशा ने मेहंदी से 9 फीट ऊंची और 5 फीट चौड़ी विशाल पेंटिंग बनाकर Influencer Book of World Records में अपना नाम दर्ज कराया है।जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में बनाई गई इस अद्भुत कलाकृति में भारत माता, डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार और गुरु गोलवलकर के पोर्ट्रेट उकेरे गए।

इस कलाकृति को पूरा करने में अनवेशा को 20 दिन लगे पिता के निधन के बाद भी हिम्मत न हारते हुए अनवेशा ने अपनी कला से पहचान बनाई और आज उनके स्केच देशभर में ऑर्डर पर जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म