प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत सर्वे दल द्वारा सत्यापन किए जाने पर 676 आवेदक अपात्र - Shivpuri

शिवपुरी - नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के दिशा-निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों के दस्तावेजों का सर्वे दल द्वारा मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया गया नगरीय क्षेत्र शिवपुरी में वार्ड क्रमांक 01 से 39 में सत्यापन के दौरान 676 आवेदक अपात्र पाए गए।   

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि सर्वे उपरांत 131 हितग्राही जिनके दस्तावेज निकाय सीमा क्षेत्र से बाहर होने के कारण अपात्र, 114 हितग्राही पूर्व से उक्त स्थल पर पक्के मकान निर्मित होने के कारण अपात्र, 117 हितग्राही सूचना-पत्र जारी होने के उपरांत भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण अपात्र, 118 हितग्राही शासन की गाईड लाईन अनुसार भूमि संबंधी दस्तावेज नहीं होने के कारण अपात्र तथा 196 हितग्राही अविवाहित होने से, आय अधिक होने से, पूर्व में लाभान्वित होने से अपात्र हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म