रेडिऐन्ट एवं दून पब्लिक स्कूल ने किया 28 यूनिट रक्तदान - Shivpuri


शिवपुरी - रेडिऐन्ट ग्रुप अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर चुका हैं इस गौरवशाली एवं सफल यात्रा को यादगार बनाने के लिए वर्ष भर अनेक सेवाकार्य किये गए। इसी क्रम स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दून पब्लिक स्कूल, रेडिऐन्ट आई.टी.आई कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने कहा कि हर व्यक्ति को दान करना चाहिए और सबसे महान रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के आरंभ में स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। रक्तदान का शुभारंभ दून स्कूल की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने रक्तदान कर किया। 

ब्लड बैंक प्रभारी डाँ. नीरजा केन एवं ब्लड बैंक के स्टाफ भानू प्रताप रैकवार,पंकज धानूक,श्रीराम कटारे एवं क्रांति शर्मा का स्वागत किया गया। डाँ. नीरजा केन ने युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया एवं तकनीकि जानकारी प्रदान की। 

रक्तदान में महिलाओं ने मारी वाजी

शिविर में रक्त दान करने  में महिलाओं और छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और 12 यूनिट रक्तदान किया।
सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना पाकर रूकसार खान, पिता-पुत्र धीरज उप्पल वंश उप्पल,नेपाल दांगी,अनुराधा शर्मा, प्रियंका शर्मा,रविन्द्र रावत भी रक्तदान देेने के लिए स्वतः आ गए जिनका रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। 

प्रथम बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता

रक्तदान शिविर की जानकारी मिलने पर स्वप्निल जैन, दानिश खान,रूबीना खान, जसमीत कौर, हिमांशी पाराशर ने प्रथम बार रक्तदान किया जिनके साथ रेडिएंट ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद खान,निरंजन मोनतेरी,कल्पना बुद्ध राजा,बलराम शर्मा,वेद प्रकाश यादव,मनीष धाकड़,ने भी रक्तदान किया।

अन्य संगठनों का भी रहा सहयोग
 रेडिएंट ग्रुप द्वारा लगाए गए इस शिविर में शिवपुरी एकता फाउंडेशन के अवतार फारूकी,इमरान खान, शकील खान के साथ लक्ष्य लाइब्रेरी, वाना कैफे के सदस्यों ने भी रक्तदान में भाग लिया।

कार्यक्रम में रेडिऐन्ट ग्रुप की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 28 यूनिट रक्तदान किया गया रेडिएंट ग्रुप और दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद  प्रदान किया।अंत में कार्यक्रम में ब्लड बैंक के स्टाफ को दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिऐन्ट ग्रुप के डायरेक्टर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कियें गये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म