शिवपुरी - केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्रवास के दूसरे दिन शिवपुरी एवं कोलारस क्षेत्र में पंचायत भवन, सड़क और तीन विद्युत उपकेंद्रों सहित कुल ₹16 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में लुकवासा पंचायत भवन, ₹9.09 करोड़ की सड़क तथा कोलारस विधानसभा क्षेत्र में तीन नए विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं, जो ग्रामीण एवं आदिवासी अंचल के सर्वांगीण विकास को नई गति देंगे।
लुकवासा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण एवं अपने पिता, स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह भवन केवल प्रशासनिक संरचना नहीं, बल्कि गाँव की आत्मा है। यहीं से जन-आवाज़ सुनी जाएगी, योजनाएँ बनेंगी और निर्णय गाँव के हर घर के भविष्य को दिशा देंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस पंचायत भवन में डिजिटल रिकॉर्ड रूम, नागरिक सेवाओं का एकीकृत कक्ष, बैठक एवं प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। यह भवन महिलाओं के स्व-सहायता समूहों, किसानों, युवाओं और ग्रामीण नवाचारों का केंद्र बनेगा। अप्रैल माह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लुकवासा को मिले ₹1.59 करोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत भवन उसी विकास श्रृंखला की अगली मजबूत कड़ी है।
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत टोंगरा–कुड़ापाडोण–रूहानी दरगवां मार्ग का लोकार्पण किया। 14.20 किलोमीटर लंबी यह सड़क ₹9.09 करोड़ की लागत से निर्मित की गई है। उन्होंने कहा कि यह सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि आदिवासी अंचल के जीवन में सम्मान, सुविधा और अवसर का नया द्वार है।
इस मार्ग से कुड़ापाडोण, रूहानी, दरगवां सहित आसपास के 250 से अधिक घरों और लगभग 4,500 नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और रोजगार तक समय पर पहुँच संभव होगी। दरगवां स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यात्रा अब अधिक सुरक्षित और सुगम होगी।
मोदी सरकार की नीतियों से बदली आदिवासी क्षेत्रों की तस्वीर
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाई जा रही हैं। शिवपुरी जिला देश का एकमात्र जिला है, जहाँ 11,000 से अधिक पीएम जनमन आवास पूर्ण किए जा चुके हैं, जो आदिवासी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि है।
कोलारस में बिजली ढांचे को मजबूती: 3 नए उपकेंद्रों का शिलान्यास
सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र में तीन विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया
• बसई में ₹2.50 करोड़ की लागत से 33/11 केवी उपकेंद्र
• कुढ़ाराई में ₹2.40 करोड़ की लागत से 33/11 केवी उपकेंद्र
• टोंगरा में ₹2.34 करोड़ की लागत से विद्युत उपकेंद्र
उन्होंने बताया कि कोलारस क्षेत्र में अब कुल 18 विद्युत उपकेंद्र कार्यरत या निर्माणाधीन हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि कोलारस के लिए 132 केवी उपकेंद्र की स्वीकृति प्रक्रिया भी प्रगति पर है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र को और सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
इन उपकेंद्रों से ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएँ, कृषि कार्यों और छोटे व्यवसायों को मजबूती मिलेगी, जिससे आत्मनिर्भरता को नई गति मिलेगी। अपने संबोधन के अंत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दिन केवल परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं, बल्कि शिवपुरी–कोलारस अंचल के समग्र विकास का संकल्प है। सड़क, बिजली, पंचायत और जनसेवा ये सभी मिलकर इस क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता रावत, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


