कोलारस नगर में 75 प्रतिशत फीडर की विद्युत सप्लाई 07 घण्टे रहेगी बंद - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर में रविवार 18 जनवरी को मध्यप्रदेश विधुत वितरण कम्पनी द्वारा तहसील कोलारस के उपभोक्ताओं को सूचित करते हुये कम्पनी ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक कोलारस नगर की पुरानी वस्ती कोलारस से जुड़े फीडर, एप्रोच रोड़, जगतपुर सहित कुछ अन्य फीडरों पर कोलारस नगर में विधुत सप्लाई कम्पनी द्वारा मैंटिनेंष कार्य के चलते बंद रखी जायेगी जबकि जिन फीडरों पर कार्य नहीं होगा उस क्षेत्र की सप्लाई जारी रखी जायेगी जिसमें मानीपुरा, राजापुरा, गुढ़ा रोड़, खेड़ापति रोड़ जैसे फीडरों की विधुत सप्लाई यथावत चालू रहेगी यानि की इन फीडरों पर विधुत की कटौती नहीं की जायेगी विधुत वितरण कम्पनी कटौती के समय एवं दिन में भी आवष्यकता के अनुसार किसी भी समय बदलाव भी कर सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म