कोलारस - शिवपुरी जिले के थाना कोलारस पुलिस द्वारा नवीन न्यायाधीश आवासीय परिसर से चोरी हुयी विद्युत तारों के अपराध क्रमांक 06/2026 मे तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपी इजरायल अली को गिरफ्तार कर जला हुया तार जप्त किया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं आपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोलारस द्वारा चोरी के मामले मे कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर नवीन न्यायाधीश आवासीय परिसर कोलारस मे से चोरी की गयी विद्युत केवल को जली हुयी हालत मे बरामद किया गया।
दिनांक 12.01.2026 को फरियादी प्रदीप कुमार बुंदेल सिंह धाकड़ उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम शिकारपुर, थाना तेंदुआ, जो वर्तमान में नायाब नाजिम न्यायालय कोलारस में पदस्थ हैं ने थाना कोलारस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नवीन न्यायाधीश आवासीय परिसर के भवनों में लगी विद्युत केवल को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 06/2026 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जिसमें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया, जिसके पालन में टीम बनाकर भेजी गयी, मुखबिर तंत्र मजबूत कर घटना स्थल के आस पास पूछताछ करने पर बदमाश की पतारसी हेतु जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि घोड़ा रोड ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी इजरायल को पकड़ा सघन पूछताछ करने पर आरोपी इजरायल अली पुत्र मोहम्मद अली उम्र 33 साल निवासी कोलारस ने अपने साथियों गोलू उर्फ सहारा परिहार, अनीस और शब्बीर खान के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई केवल से निकाला गया जला हुआ कॉपर का तार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. गब्बर सिह गुर्जर, सउनि अमृतलाल भिलाल, प्रआर रघुवीर सिह, प्रआर नरेश यादव, प्रआर 545 विजय कटारे, आर राहुल परिहार, आर पुष्पेन्द्र रावत, थाना कोलारस जिला शिवपुरी की
Tags
Kolaras