कोलारस - थाना कोलारस पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 16/2026 मे आरोपियों के द्वारा वर्कशॉप मे खड़े ट्रक में से लगभग 200 लीटर डीजल चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुये अपराध के मुख्य आरोपी सफीक खान को 24 घंटे के अंदर मय घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार के गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम, चोरी लूट करने वाले अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में थाना कोलारस द्वारा डीजल चोरी मामले मे कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 12.01.2026 को फरियादी कल्लाराम पुत्र हल्कू जाटव उम्र 60 साल निवासी ग्राम पडोरा ने थाने पर रिपोर्ट किया कि मैं महिंद्रा बस एण्ड ट्रक वर्कशॉप पडोरा चौक पर चौकीदारी का काम करता हूं दिनांक 11.01.2026 को रात्रि में महिंद्रा बस एण्ड ट्रक वर्कशॉप पडोरा चौक के मैंन गैट का ताला लगाकर अन्दर कमरे में सो गया था वर्कशॉप के अन्दर एक ट्रक खडा था रात्रि को अज्ञात चोर मैंन गैट का ताला तोड़कर अन्दर खडे ट्रक क्र. एमपी 33 एच 2192 के डीजल टैंक का ताला तोडकर उसमें 200 लीटर डीजल कीमती 20000 रुपये का चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 16/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में टीम बनाकर भेजी गई । मुखबिर तंत्र मजबूत कर आरोपी की पहचान की गई मुखबिर की सूचना पर से आज दिनांक 13.01.2026 को बन्द पडे बापू ढाबा फोरलाईन कोलारस पर पहुंचे जहां तीन चार लोग एक सिफ्ट गाडी से खडे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें पुलिस फोर्स द्वारा एक व्यक्ति सफीक खान को मौके पर पकडकर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि हमलोग दिनांक 11,12.01.2026 की मध्य रात्रि को में दोस्त सलमान, शाहरुख एवं छोटू मेरी बिना नम्बर की सफेद रंग की सिफ्ट गाडी से मोहना शिवपुरी होते हुए पडोरा महिन्द्र वर्कशॉप के अन्दर एक ट्रक के डीजल टैंक से डीजल निकालकर चोरी कर ले गये थे जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से आठ सफेद रंग की कट्टी जो कुछ भरी हुई एवं खाली एवं घटना में प्रयुक्त सिफ्ट गाडी को विधिवत जप्त किया गया । गिरफ्तारसुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में उनि बबलेश कुमार, उनि सौरभ तोमर, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्र.आर. 15 रघुवीर पाल, प्र.आर. 782 सुधीर गुर्जर, प्र.आर. 142 नरेश यादव, आर. 1010 दीपक जाट, आर. 347 ओमप्रकाश भिलाला, आर. 579 अजय चौहान, आर. 870 मनोज कुमार, आर. 1063 शिववीर सेंगर आर. 810 निर्मल बारेला, डायल 112 चालक सद्दाम खान की विशेष भूमिका रही।
