कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र के पुलिस थाना इंदार क्षेत्र के अंतर्गत आले वाले ग्राम मड़वासा में अज्ञात चोरों ने एक ही रात दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार कोलारस परगना क्षेत्र के ग्राम मड़वासा निवासी आशीष यादव (44 वर्ष) कृषक के घर बंद कमरे का ताला तोड़कर चोर घुसे उस समय परिवार के सदस्य घर के अन्य कमरों में सो रहे थे चोरों ने बक्से और अलमारी के ताले तोड़कर करीब 10 तोला सोने के जेवर और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
इसी क्रम में दूसरी चोरी - इसी गांव में फूल सिंह यादव (71 वर्ष) जो अपने बच्चों से अलग रहते हैं, के घर भी बड़ी चोरी हुई चोरों ने कमरे में रखे पांच बक्सों के ताले तोड़े, जिनमें से तिजोरी की चाबी मिली चाबी से तिजोरी खोलकर चोर 35 तोला सोना, करीब 4 किलो चांदी और लगभग 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश के साथ साक्ष्य जुटाए जा रहे है।