कोलारस - मामला कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ पुलिस थाना क्षेत्र का है जहां मुकेश धाकड द्वारा तेंदुआ पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा चोर को पडकर तेंदुआ पुलिस के हवाले किया गया परन्तु पुलिस द्वारा चोर से सांठगांठ कर चोर के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई, बल्कि आरोपी चोर को छोड दिया गया जिसको लेकर मुकेश धाकड द्वारा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि आरोपी चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज का उचित कार्यवाही की जाये ताकि आरोपी चोर भविष्य में चोरी के चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें।
चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व गिरफ्तार किये जाने के लिये दिये गये आवेदन के अनुसार - मुकेश धाकड पुत्र विद्याराम धाकड निवासी ग्राम सोनपुरा थाना तेंदुआ का निवासी हॅू दिनांक 15.01-2026 को रात करीब 09 बजे मेरा छोटा भाई अतरसिंह धाकड़ अपने गेत में से भैंसों को घास डालकर बाहर कर रहा था पास में ही ट्रैक्टर रखा था तो देवेन्द्र धाकड पुत्र श्री कन्हैयालाल धाकड ट्रैक्टर की बैटरी चोरी से निकाल रहा था जिसकी आहट सुनकर छोटे भाई अतरसिंह ने देखा तो उक्त देवेन्द्र ट्रैक्टर की बैटरी निकाल रहा था मेरा भाई अतरसिंह पास गया तो देवेन्द्र धाकड भागने की कोशिश करने लगा तो जिसे भाई अतरसिंह धाकड व चाचा सुखदेव धाकड ने मिलकर पकड़कर बांध लिया था जिसे बाद में पुलिस थाना तेंदुआ को सुपुर्द कर दिया गया प्रार्थी ने दिनांक 16.01.2026 को थाना तेंदुआ में आवेदन किया लेकिन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहा है व उक्त अपराधी के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है।
मुकेश धाकड द्वारा दिया गया आवेदन
थाना तेंदुआ पुलिस को आवेदन दिया गया तथा चोरी करते हुये पकडा गया चोर को सुपुर्द किया परन्तु पुलिस द्वारा आरोपी चोर के साथ सांठ गांठ कर आराेेेपी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है मे केवल इतना चाहता हॅू अपराधी देवेन्द्र धाकड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जावे जिससे अपराधी भविष्य में कोई अपराध न करे जिसको लेकर मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है।
