शिवपुरी - शिव शक्ति नगर पटेल पार्क के सामने चल रही श्रीमद् भागवत कथा के व्यास पंडित राजेश कुमार भार्गव को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भैटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार शर्मा एवं संभागीय सचिव व जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल ने बताया कि 14 जनवरी से कलश यात्रा के शुभारंभ के साथ चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह जो 21 जनवरी को हवन पूर्णाहुति भंडारे के साथ संपन्न होगी आयोजन में सैकड़ो भक्तजन कथा श्रवणकर धर्मलाभ ले रहे हैं।
कथा के छठवें दिवस कथा व्यास ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन पूजा, कंस वध सहित रुक्मणी कृष्ण विवाह की दिव्य कथाओं को श्रवण कराया यजमान परिवार सुरेश उपाध्याय नरेश उपाध्याय पुरुषोत्तम उपाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय ने सभी भक्तजनों से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने के अपील की है।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरूषोतमकांत शर्मा हरगोविंद शर्मा कुंज बिहारी पाराशर राम प्रकाश शर्मा कैलाश नारायण भार्गव बालकृष्ण मुकुंद पुरोहित महेंद्र शर्मा कैलाश नारायण भार्गव महावीर मुद्गल राजेंद्र पांडे सुरेंद्र पाठक देवेंद्र कनौआ हरिओम मिश्रा ओमप्रकाश शर्मा विशंभर दीक्षित बालकृष्ण मामा नरेश शर्मा चंद्रशेखर दायरे नरेंद्र थापक सतीश सरैया ललन अवस्थी रामेश्वर दीक्षित जी सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे।
Tags
shivpuri
