फरार वारंटी को फिजीकल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना फिजीकल पुलिस व्दारा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 526/23 मे फरार गिरफ्तारी वारंटी भगवानलाल कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शऱाब, अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने एवं वारंटियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 08.01.2026 को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 526/23 विधुत विभाग अधिनियम में फरार चल रहे गिरप्तारी वारंटी भगवानलाल कुशवाह पुत्र खरेचा कुशवाह उम्र 41 साल नि.आयकर विभाग की गली फिजिकल रोड शिवुरी को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका - निरीक्षक नम्रता भदौरिया, प्रआर.340 विजय सेंगर, आर.518 हरिओम यादव, आर.265 देवेन्द्र रावत ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म