“हौंसलों की उड़ान” के तहत लखपती दीदी संवाद कार्यक्रम संपन्न - Shivpuri



शिवपुरी - विकासखण्ड कोलारस में नयी चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आज विशेष गतिविधि “हौंसलों की उड़ान” के तहत लखपती दीदी संवाद का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विकासखण्ड के सभी पाँच संकुलों की लखपती दीदी एवं लखपती सीआरपी ने सक्रिय सहभागिता की संवाद के दौरान लखपती दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा आत्मनिर्भरता, आजीविका सुदृढ़ीकरण एवं महिला सशक्तिकरण पर सार्थक चर्चा की गई।

कार्यक्रम मे लखपती दीदी रेखा ओझा लुकावसा, अंजना यादव धुंआ, राजकुमारी नेतबाश, इंद्रा उन्हाई, सोनिया दिघोद ने अपनी-अपनी सफलता की कहानी साझा की लखपती सम्बाद कार्यक्रम मे 150 से अधिक समूह की दीदियों ने भागीदारी की ब्लॉक मैनेजर संजय सिंह चौहान ने बताया कि जो शेष लखपती दीदी रह गयी हैँ उन्हें दो य दो से अधिक गतिविधियों से जोड़ कर लखपती क्लब मे शामिल किया जायेगा। 

कार्यक्रम मे संजय चौहान, रामसुशील तिवारी, राजकुमारी राठौर, अमित शिवेंद्र लोधी, सुनील लोधी, अशोक चंदेल, बाबूराम, अनीशा दीक्षित एवं 15 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया आभार ब्लॉक मैनेजर संजय चौहान ने व्यक्त किया एवं लखपती शपथ के कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म