राहुल गांधी 12 दिन की यात्रा पर कैलाश मानसरोवर की ओर

 आज कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी, 12 सितंबर को होगी वापसीराहुल गांधी की इस घोषणा के बाद गांधी की धार्मिक यात्रा के कार्यक्रम को लेकर समय-समय पर अटकलें लगाई जाती रहीं।. कांग्रेस ने कुछ महीने पहले यह आरोप लगाया था। कि आवेदन देने के बाद भी केंद्र सरकार ने गांधी की यात्रा की इजाजत नहीं दी।कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने की घोषणा करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को इस यात्रा के लिए रवाना होंगे।पार्टी सूत्रों का कहना है। कि गांधी की यह धार्मिक यात्रा 12 दिनों की होगी। वो 12 सितंबर को वापसी करेंगे।दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल महीने के आखिर में अचानक तकनीकी खराबी आने की वजह से गांधी का विमान कई हज़ार फुट नीचे आ गया था.। इस घटना के कुछ दिनों बाद दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘जन-आक्रोश रैली’ में गांधी ने कहा था।‘मैं दो-तीन दिन पहले कर्नाटक जा रहा था, मैं विमान में सवार था। विमान अचानक आठ हजार फुट नीचे आ गया। मैं अंदर से हिल गया और लगा कि अब गाड़ी गई। तभी मुझे कैलाश मानसरोवर की याद आई. अब मैं आप लोगों से 10 -15 दिन के लिए छुट्टी चाहता हूं ताकि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकूं।इससे पहले राहुल ने कहा कि वो यह यात्रा भगवान शिव को धन्यवाद देने के लिए करेंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. चूंकि यह यात्रा चीन से होकर गुजरती है इसलिए यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी होता है.राहुल गांधी लगातार जनता में ये संदेश देना चाहते हैं कि वो समर्पित हिंदू हैं. पूरे गुजरात और कर्नाटक चुनाव के दौरान वो मंदिरों में जाते हुए पाए गए. उन्हें रुद्राक्ष पहने हुए भी देखा गया. पार्टी ने ये भी कहा कि वो और उनका पूरा परिवार जनेऊधारी है।
उनकी इस घोषणा के बाद गांधी की धार्मिक यात्रा के कार्यक्रम को लेकर समय-समय पर अटकलें लगाई जाती रहीं. कांग्रेस ने कुछ महीने पहले यह आरोप लगाया था कि आवेदन देने के बाद भी केंद्र सरकार ने गांधी की यात्रा की इजाजत नहीं दी. इस पर जून में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि राहुल गांधी की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला।
.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म