आदतन अपराधी ने कोलारस जेलर को धमकाया


Image result for apradhi ne jailer ko dhamkaya mono photo कोलारस। कोलारस थाना अंतर्गत कोलारस जेल पर दो व्यक्ति पहुंचे और वह पर जेल के जेलर कमलकिशोर कोरी को जेल पर जाकर जान से मारने की धमकी दी। जेल प्रशासन का कहना है कि विक्की जाट और उसका साथी अमीर खान जेल प्रगाढ़ में जाकर फ़ोटो खीच रहा था जब उसको जेलर ने बोलकर कहा कि जेल परिसर में फ़ोटो खीचना मना इस बात को लेकर वह जेलर को गाली देने लगा और जेल से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। विक्की जाट पर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। जेलर ने कोलारस थाना जाकर विक्की जाट पुत्र हरि जाट ओर अमीर पुत्र रज्जन खा निवासी कोलारस की शिकायती आवेदन दिया । कोलारस थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर जांच प्रारंभ कर दिया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी।  आज कोलारस जेल पर आदतन अपराधी द्रारा जेलर को धमकी दी गयी हैं । हमने उनका आवेदन ले लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म