भारत और पाकिस्तान की आर्मी ने एक साथ किया बॉलीवुड गाने पर डांस

भारत और पाकिस्तान की आर्मी ने एक साथ किया बॉलीवुड गाने पर डांस, वायरल हुआ VIDEOभारत और पाकिस्तान के रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. कभी न कभी कड़वाहट आ ही जाती है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. दोनों देशों की सेना ने रूस में युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया। युद्धाभ्यास के बाद भारत और पाकिस्तान के जवानों ने बॉलीवुड गानों पर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जवानों ने यहां जमकर मस्ती की. युद्धाभ्यास शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) द्वारा कराया गया था, जो 22 से 29 अगस्त तक चला. इस युद्धाभ्यास में रूस, चीन, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान शामिल हुए। हमेशा एक दूसरे पर बंदूक तानने वाले भारत-पाकिस्तानी सैनिकों का दोस्ताना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों देशों के सैनिक हिंदी, पंजाबी और सपना चौधरी के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. Russia के Chebarkul में सैनिकों ने डांस किया। इस सैन्य अभ्यास में भारतीय टुकड़ी के 200 सैनिक और पाकिस्तान के 110 सैनिकों ने हिस्सा लिया था। सेना और वायु सेना के जवानों को निशानेबाजी सहित कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया. भारतीय टुकड़ी में थल सेना के 167 जवान और वायु सेना के 33 जवानों ने भाग लिया था. बाकी देशों से करीब 3 हजार जवानों ने हिस्सा लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म