लेपटॉप योजना में चयनित स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बदरवास- गत दिवस बदरवास विकासखंड के मिडिल स्कूल बक्सपुर में विद्यालय में पहले अध्ययनरत रहे पूर्व छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिन्होंने इस वर्ष कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत लेपटॉप हेतु 25 हजार की राशि पुरष्कार के रूप में प्राप्त की थी।कार्यक्रम में मिडिल स्कूल के आधा दर्जन पूर्व छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु पुरष्कार के रूप में शील्ड, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी गोविन्द अवस्थी ने कहा कि छात्र छात्राएं मेहनत के बूते पर सब कुछ हासिल कर सकते हैं। कक्षा 12 में मेरिट सूची के लेपटॉप प्राप्त करने बाले विद्यार्थियों का विद्यालय द्वारा सम्मान किये जाने का उद्देश्य आगे आने बाले बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित करना है। इससे सम्मानित होने बाले पूर्व विद्यार्थियों का मनोबल बढेगा और उन्हें आगे और परिश्रम करने की प्रेरणा मिलेगी। लगभग छह सैकड़ा जनसंख्या बाले छोटे से गांव बक्सपुर से आधा दर्जन बच्चों को लैपटॉप मिलना विद्यालय और गांव के लिये गौरव की बात है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रअ गोविन्द अवस्थी, जितेंद्र शर्मा, हरिबल्लभ जैन, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा उपस्थित रहे। लेपटॉप योजना में 25 हजार की  राशि प्राप्त करने बाले मिडिल स्कूल बक्सपुर के पूर्व छात्र छात्राओं पूनम यादव, हृदेश यादव, अवधेश यादव, देवेंद्र यादव, दीपक यादव, भावना यादव को प्रशस्ति पत्र, शील्ड और उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। पुरष्कार पाकर पूर्व विद्यार्थियों के चेहरे प्रशन्नता से खिल गए उन्होंने और ज्यादा मेहनत करने की बात कहकर अपनी अपनी खुशी का इजहार किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म