सरकार आते ही 10 दिन में होगा एमपी के किसानों का कर्ज माफ: राहुल गांधी

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सतना जिले के चित्रकूट में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही 10 दिन में किसानी की कर्ज माफी की जाएगी। हालांकि राहुल पहले भी यह घोषणा कर चुके हैं, अपनी घोषणा को उन्होंने दोहराया है। किसानों को साधने की दृष्टि से राहुल की यह घोषणा चुनाव में बड़ा असर दिखा सकती है।
इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने एक बार फिर सीएम को 'योजना मशीन' कह कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वहां नई योजना की घोषणा करते हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि मध्यप्रदेश नंबर वन है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि वे बिलकुल सही कहते हैं, मध्यप्रदेश किसान आत्महत्या, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कुपोषण, पेट्रोल-डीजल की कीमत में नंबर वन है। शिक्षा के सिस्टम को व्यापमं ने नष्ट किया।  
मोदी पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की जो मूर्ति बना रहे हैं, वो मेड इन इंडिया नहीं बल्कि मेड इन चाइना है। इससे वे चाइना की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप जब चाइना का माल खरीदते हैं तो इसका सीधा फायदा उसको पहुंचता है. लेकिन, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऐसा नहीं होगा। मैं चाहता हूं पांच साल बाद जब आप फोन खरीदें तो उसके पीछे मेड इन चाइना नहीं बल्कि मेड इन मध्यप्रदेश लिखा होना चाहिए।
हमें वो दिन देखना है जब आप कुछ भी खरीदें तो उसका सीधा फायदा देश के युवाओं को मिले, मध्यप्रदेश के युवाओं को मिले। राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारी-भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म