उत्तर प्रदेश काडर के आइपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा को केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का प्रमुख नियुक्त किया है। 1984 बैच के आइपीएस रजनीकांत फिलहाल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)में डीजी के पद पर तैनात हैं।
मूल रूप से बिहार के पटना जिले के रहने वाले मिश्रा ठीक एक साल पहले एसएसबी के डीजी बनाए गए थे। वह एक अक्टूबर को नए पद पर अपना कार्यभार संभालेंगे। बीएसएफ के डीजी केके शर्मा इसी महीने 30 तारीख को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
वहीं एसएसबी के खाली हुए पद पर हरियाणा कैडर के 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी एसएस देसवाल को एसएसबी का नया मुखिया बनाया गया है। देसवाल अभी तक बीएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात थे।करीब दो लाख कर्मियों वाला बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमा की निगरानी करता है। एसएसबी में करीब 90,000 कर्मी हैं। यह बल नेपाल के साथ ही बांग्लादेश सीमा पर तैनात है।
Tags
नई दिल्ली