सनी लियोन ने कहा वह भी 18 साल की उम्र में हुई थीं यौन शोषण का शिकार



बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों नाना पाटेकर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। तनुश्री के बाद अब सनी लियोनी ने भी खुद को लेकर मीटू मूमेंट के तहत बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। सनी ने बताया कि जब वह महज 18 साल की थीं उस वक्त उन्हें भी यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। सनी लियोन ने बताया कि जब में 18 साल की थी तब एक वीडियो शूट पर यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि वो अपना पहला म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थी और बहुत ज्यादा एक्साइटेड थीं।

सनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्होंने इस वीडियो के काफी अंश को शूट भी कर चुकीं थीं। इसी बीच वहां काम करने वाला एक शख्स उनके पास बार—बार आकर उन्हें परेशान कर रहा था। यही नहीं सनी के कई बार मना करने के बावजूद भी वह शख्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। और उन्हें परेशान करता रहा। इसके बाद सनी ने बताया, ‘पहले तो मेरे लिए ये समझ पाना ही बेहद मुश्किल था कि ये क्या हो रहा है और मैं इसका कैसे सामना कैसे करूं। लेकिन फिर मैंने हिम्मत की और मैं उस वीडियो के निर्माता और निर्देशक के पास गई और अपनी बात रखी।

उस शख्स की हरकतों से परेशान होकर सनी निर्देशक के पास उसकी शिकायत लेकर पहुंची। उन्होंने निर्देशक से साफ कहा, ‘तुमको इस वीडियो के लिए मेरी जरुरत है। क्योंकि तुमने मुझे इसके लिए बतौर लीड साइन किया है और इसका काफी शूट भी हो चुका है। इसलिए अगर तुम चाहते हो कि मैं इस वीडियो में काम करूं तो उस आदमी को मुझसे दूर करो। वह कहती हैं कि उस वक्त मेरे अंदर मानों पंजाबी लड़की जाग गई हो। इसके साथ ही सनी कहती हैं कि हर लड़की को बतौर महिला आपको इस बात का फैसला खुद ही लेना होगा कि आखिर आपको ऐसे स्थितियों से कैसे निबटा जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म