आचार संहिता लगने से पहले शिवराज सरकार के खास प्लान



भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब केवल कुछ ही समय बचा है। ऐसे में चौथी बार सरकार बनाने को तैयार प्रदेश की शिवराज सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। आचार संहिता लगने से पहले सरकार दर्जनों भूमिपूजन करने वाली है, ताकी काम की शुरुआत हो सके। सरकार द्वारा करीब 800  करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाना है। जिसके अंतर्गत वाराणसी के बाद देश का दूसरा और प्रदेश का पहला भव्य और विशाल भारत माता मंदिर भोपाल में बनने जा रहा है। इसके लिए मनुआभान की टेकरी पर 12.5 एकड़ जमीन भी आवंटित हो चुकी है, अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों एक सप्ताह के अंदर इसका भूमिपूजन होना है। खबर है कि सरकार इन विकास कार्यों के माध्यम से एक बड़ा सियासी दांव खेल सकती है, जो विधानसभा चुनाव में काफी फायदा पहुंचा सकती है।चुंकी इस बार का मुकाबला कड़ा होने वाला है, विपक्षी पार्टियों मैदान में उतर रही है, ऐसे में सरकार कोई चूक नही करना चाहती और अपने टारगेट को पूरा करने फूंक फूंक कर कदम रख रही है। ऐसे में सरकार का मास्टरस्ट्रोक कितना कारगार साबित होगा ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा।

ऐसा है सरकार का प्लान

-गर्वमेंट हाउसिंग फेस दो और तीन प्रोजेक्ट में 2300 फ्लैट 500 करोड़ की लागत से तैयार होंगे।

-श्यामला हिल्स में 25 एकड़ पर 9 करोड़ से स्मार्ट पार्क तैयार होगा।

-टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान को 14 एकड़ में स्मार्ट रूप में 20 करोड़ रुपए से विकसित करेगा।

-पानी सप्लाई में लीकेज का पता लगाने के लिए 41 करोड़ रुपए स्कॉडा सिस्टम लगेगा।

-एबीडी एरिया में शुरू होगा रोड नेटवर्क का काम

-टीटी नगर में 18 किलोमीटर का रोड नेटवर्क बनाया जाएगा। इसकी लागत लगभग 175 करोड़ रुपए आएगी। वहीं डेढ़ एकड़ में 48 करोड़ की लागत से दो मंजिला हाट बाजार तैयार होगा।

-स्मार्ट सिटी भवन की तीसरी मंजिल मेट्रो के नाम

-मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव के स्मार्ट सिटी कार्यालय गोविंदपुरा स्थित भवन के तीसरी मंजिल पर बनाए गए।

-भोपाल मेट्रो परियोजना के नवीन कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।

-एक अक्टूबर को पर्यटन विकास निगम द्वारा अंतरराष्ट्रीय कंन्वेशन सेंटर के रूप में विकसित किए गए हेरिटेज इमारत मिंटो हॉल (पुरानी विधानसभा) का लोकार्पण ।

-65 करोड़ की लागत से सेंटर में एचवीएसी, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, बिल्डिंग मैनेमेंट सिस्टम होंगे स्थापित।

-रूफ टॉप पर एक रेस्टोरेंट और कला वीथिका का निर्माण ।

-आयुष्मान भारत योजना के पहले हितग्राही को मिला केस लेस इलाज का लाभ

600 व्यक्तियों की क्षमता का मुख्य हॉल।

-80 व्यक्तियों की दर्शक दीर्घा।

-120 व्यक्ति क्षमता के दो कमेटी रूम।

-30 व्यक्ति क्षमता के बोर्ड रूम और मीडिया रूम ।

-240 व्यक्ति क्षमता के दो मीटिंग रूम तैयार किए गए हैं।

-प्रदेश का पहला भव्य और विशाल भारत माता मंदिर भोपाल में बनेगा, जिसके लिए 24 करोड़ खर्च का का प्रावधान।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म