कोलारस- पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में चलाये जा रहे स्थाई वारंटो की तामीली अभियान में पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी गजेन्द्रसिह कवर के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस अमरनाथ वर्मा दवारा थाना कोलारस के स्थाई वारंटो की तामील हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमे उपनिरीक्षक सुनील राजपूत सउनि रंगलाल मेर प्र0आर0 238 ब्रजेश दुबे, प्र0आर0 177 नवलसिह, आर0 43 दिलीप सिह, आर0 157 मनोज थाना कोलारस को लगाया गया है अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि प्र0क0 132/91 का स्थाई वारंटी वीरु उर्फ वीरेन्द्र पुत्र हरनारायण जोशी नि0 गुढा गुढी का नाका बिजली तार चोरी मे वर्ष 1990 मे थाना कोलारस मे पकडा गया था जो विगते 27 वर्षों से फरार होकर वर्तमान में बाबा का रुप धारण कर भूरी माता मंदिर के पास चन्द्रवदनी नाका ग्वालियर में रह रहा है । एवं एक अन्य प्र0क 977/10 का स्थाई वारंटी सुनील पुत्र रामनिवास शर्मा निo त्यागीनगर ग्वालियर का होकर विगत 08 वर्षों से एक्सीडेंटल केश में न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हो रहा था जिस पर से थाना प्रभारी कोलारस निरीक्षक सतीश सिह चौहान दवारा अपनी टीम को अच्छी तरह से ब्रीफ कर गठित टीम को सूचना की तस्दीक हेतु ग्वालियर भेजा गया जिसमे पूरी टीम दवारा काफी सर्तकता बरतते हुये उक्त वारंटियो का गुप्त रुप से पता लगाया गया एवं जब उक्त वारंटी होना सुनिश्चित होने पर उक्त दोनो वीरु उर्फ वीरेन्द्र पुत्र हरनारायण जोशी नि0 गुढा गुडी का नाका ग्वालियर हाल भूरी माता मंदिर के पास 5 नं0 गली चन्द्रवदनी नाका ग्वालियर सुनील पुत्र रामनिवास शर्मा नि0 त्यागीनगर ग्वालियर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से माननीय न्यायालय दवारा उपजेल कोलारस का जेल वारंट बनाया जाकर वारंटियों को जेल भेजा गया है । इस के साथ ही थाना कोलारस के अपराध क0 287/18 धारा 376, 363, 354, ताहि 7/8 , 3/4 पोक्स एक्ट का आरोपी लल्ला उर्फ राजमहेन्द्र पुत्र हरीशंकर गुर्जर उम्र 22 साल निo भडौता को भी गिर0 कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाकर जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी कोलारस दवारा अपनी टीम दवारा की गई कार्यवाही पर पूरी टीम को बधाई देकर प्रतिवेदन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी की ओर भेजा जा रहा है।
Tags
कोलारस