जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में भिड़त आधा दर्जन लोग घायल

Image result for do pakshon m ladai photo कोलारस- बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आगरा में आज जमीनी विवाद को लेकर  दो पक्षो की बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं जिसमे आगरा ग्राम के धाकड़ ओैैर परिहार समुदाय एक ओर आदिवासी समुदाय के बीच हुए खूनी संघर्ष में लगभग 6 लोग घायल हुए जिनमे 2 लोग गम्भीर घायल है उनका शिवपुरी रेफर किया गया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पुहंची ओर ओर घायलो को डायल 100 में लाकर बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया और गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया। फरयादी आकाश सिंह धाकड़ की रिपोर्ट पर आरोपी शंकर नरेश भगबत और सुरेश धाकड़ ने मारपीट कर दी वही फ़रियाद रामसरोपि आदिवासी ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र धाकड़ अतर सिंह परिहार देवी सिंह परिहार दिमान सिंह धाकड़ ने मारपीट कर दी पुलिस ने दोनो पक्षो की कार्यवाही कर विवेचना में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म