लोकायुक्त का शिकंजा, 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा सब रजिस्ट्रार




राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के सब रजिस्ट्रार को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। आरोप है कि रजिस्ट्रार अशोक शर्मा ने आवेदक राजेश द्विवेदी से रजिस्ट्री का प्रिंट देने के एवज में पॉइंट 2 परसेंट की रिश्वत की मांग की थी।इसकी शिकायत राजीव ने भोपाल लोकायुक्त से की थी। कार्रवाई के बाद से ही कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।फिलहाल उप पंजीयन कार्यालय में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक सब रजिस्ट्रार अशोक शर्मा ने 25 सितम्बर को एक रजिस्ट्री की थी, जिसके लिए उन्होंने राजीव से रजिस्ट्री करवाने के लिए 2 फीसदी की रिश्वत की मांग की थी। रजिस्ट्री करवाने वाले राजीव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की , जिसके बाद टीम ने आज कार्रवाई करते हुए सब रजिस्ट्रार अशोक शर्मा रंगेहाथों गिरफ्तार किया। वही रिश्वत के 40 हजार रूपए भी उनके पास से बरामद किए। लोकायुक्त की टीम की इस कार्रवाई से रजिस्ट्री का काम प्रभावित हुआ। काफी घंटो तक लोगों को रजिस्ट्री करवाने के लिए इधर उधर भटकना पडा। रजिस्ट्री नहीं होने लोग खासे परेशान होते दिखे।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म