कोलारस-कोलारस की पुरानी वस्ती में निवास करने वाले मनोज जैन उम्र करीब 40 वर्ष को शनिवार की सुबह करीब 3 बजे अज्ञात लुटेरों ने छज्जे के सहारे घर में प्रवेश कर ग्रह स्वामी मनोज जैन निवासी शर्राफ मौहल्ला कोलारस को बंधक बनाकर सिर में लोहे के बांट से हमला कर मनोज जैन को घायल करके घर में रखे 10 ग्राम सोना, चांदी करीब 7 किलो, इलेक्ट्रोनिक सामग्री सहित 1 लाख नगद मिलाकर कुल 5 लाख की लूट की घटना को शनिवार की सुबह करीब 3 बजे अंजाम देने के बाद अज्ञात लुटेरे फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, कोलारस थाना प्रभारी सतीश चौहान, पुलिस की डॉगस्पॉट टीम सहित पुलिस बल सहित घटना स्थल पर शनिवार की सुबह पहुंचे और घायल मनोज जैन को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाकर कोलारस पुलिस लूट की सामग्री की तलाश कर मामले की कार्यवाही में जुट गई।
Tags
कोलारस