विदिशा- जिले के गंजबासौदा में दो पुलिसकर्मियों को किसान से मारपीट करना महंगा पड़ गया। एसडीओपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा किसान अपने बेटे के साथ भावंतर योजना के तहत पंजीयन कराने पहुंचा था।फिलहाल एसडीओपी ने जांच के आदेश दे दिए है, मामले की जांच की जा रही है।दरअसल, आटा सेमर गांव का किसान वीरेंद्र दांगी आज अपने बेटे के साथ भावंतर योजना के तहत पंजीयन कराने मार्केटिंग सोसायटी पहुंचा था।तभी लाइन में खड़े होने पर किसी बात को लेकर उसका विवाद साथी किसानों से हो गया। जमकर बहस होने लगी। इस दौरान दो आरक्षक मौके पर पहुंचे और किसान वीरेंद्र के साथ गाली गलौच की और मारपीट की। आरक्षकों की इस हरकत के बाद भड़के किसानों ने अपना विरोध दर्ज करवाया और थाने पहुंचकर एसडीओपी देवेंद्र यादव को मामले के बारे में अवगत कराया। एसडीओपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया, जिसमें खाकी वर्दी की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है।