पड़ोसी ने लिफ्ट के बहाने दोस्त के साथ मिलकर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

कोलारस- के अंतर्गत आने वाले  इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम ऐजवारा में रहने वाली एक 30 वर्षीय विवाहित महिला गुरूवार की शाम करीब 5 बजे अपने घर से सब्जी लेने के लिए खतौरा निकली, इसी इस दौरान रास्ते में उसे पड़ोस में रहने वाला श्रीराम ओझा मिल गया और उसने महिला से पूछा कि कहां जा रही हो इस पर महिला ने उसे सब्जी लेने के लिए खतौरा जाने की बात कही, इस पर श्रीराम ने कहा कि मैं भी खतौरा जा रहा हूं इसके बाद महिला उसकी बाइक बैठ गई। महिला के अनुसार इसके बाद श्रीराम ओझा महिला को ग्राम इंदार के रपटा के पास ले गया, जहां श्रीराम का साथी पूर्व से खड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों महिला के साथ अशलील हरकतें करने लगे। महिला द्वारा विरोध भी किया, लेकिन महिला अकेली होने के कारण कुछ नहीं कर सकी और दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया। महिला डेस्क प्रभारी कोमल परिहार को महिला द्वारा दिए गए बयानों में बताया कि अंधेरा होने के कारण वह रातभर वहीं पर आरोपियों के साथ रही और सुबह वापस अपने घर आई। कल महिला ने घटना की रिपोर्ट इंदार थाने पहुंचकर दर्ज कराई। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरेापी श्रीराम ओझा सहित उसके साथी के खिलाफ धारा 376 डी सहित एससी, एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म